-
Advertisement

कोरोना के नए संक्रमित घटने लगे-मौत का आंकड़ा भयानक, बच्चे भी निशाने पर
कोरोना के नए संक्रमितों (Corona Infection) का आंकड़ा लगातार नीचे जाने से देश के लिए कुछ राहत की बात है,लेकिन मौत का आंकड़ा अभी भी भयानक है। वहीं,संक्रमण की चपेट में बच्चों (Children) के आने से डर और ज्यादा बढ़ रहा है। यानी राहत व डर सब एक साथ दिख रहे हैं। आंकडे बता रहे हैं कि एक ही दिन में देश में 2 लाख 22 हजार 704 लोग पॉजिटिव पाए गए। यह आंकड़ा पिछले 38 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 15 अप्रैल को 2.16 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। लेकिन बीते 24 घंटों में 4,452 संक्रमितों की जान गई है। इसमें भी राहत की बात ये है कि 3 लाख 2 हजार 83 लोगों ने कोरोना को मात दी है।
यह भी पढ़ें: कोरोना से बच्चों को बचाने में Game Changer साबित होगी मेड इन इंडिया नेजल वैक्सीन- WHO वैज्ञानिक का दावा
इसी बीच देश में कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 3 लाख 3 हजार 751हो गया है। पिछले वर्ष 13 मार्च को संक्रमण से पहली (Death) मौत हुई थी। देश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के बाद भी मरने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। मई में हर रोज औसतन 3,500 मौतें हुई हैं। ये पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। इसी बीच कोरोना (Corona) ने बच्चों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। राजस्थान के दो जिलों से बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है। दौसा में 22 दिन में 300 बच्चे संक्रमित पाए गए जबकि सीकर में 83 दिन में 1757 बच्चे संक्रमित हुए हैं। मध्य प्रदेश के सागर में 30 दिन में 302 बच्चे संक्रमित हुए है। इसी तरह उत्तराखंड में 20 दिन में 2044 बच्चे संक्रमित हुए हैं। कुछ जगहों से इलाज के दौरान बच्चों की मौत की सूचना भी है।