-
Advertisement
हिमाचल: राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप में नूरपुर की बेटी करेगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व,
नूरपुर। चंडीगढ़ में भारतीय जूडो संघ द्वारा नेशनल सब जूनियर और कैडेट जूडो चैंपियनशिप (Judo Championship) आयोजित की जाएगी। इस चैंपियनशिप में नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब (Nurpur Sports Club) की खिलाड़ी एवं कोपडा पंचायत की निवासी मधु शर्मा 73-किलोग्राम भार वर्ग में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। इससे पहले मधु ने 32वीं हिमाचल प्रदेश जूडो चैंपियनशिप शिमला में गोल्ड मेडल जीत कर हिमाचल प्रदेश की नेशनल टीम में अपनी जगह पक्की की थी।
यह भी पढ़ें:टी-20 विश्व कप: भारत की राह अब और भी लंबी और चुनौतीपूर्ण
प्रदेश जूडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया (Rakesh Pathania) ने मधु शर्मा को प्रोत्साहन के रूप में 25 हजार रुपये की धनराशि भेंट की थी। उन्होंने नेशनल जूडो चैंपियनशिप में मधु शर्मा के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। वहीं, नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष अंकित सूरी ने कहा की नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के कई खिलाड़ी विभिन्न खेलों में नेशनल चैंपियनशिप में हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए क्लब वचनबद्ध है, ताकि नूरपुर क्षेत्र के युवा नशे और ड्रग्स से दूर होकर खेलों को अपनाएं और खेलों में अपना करियर बनाएं। इसके अलावा नूरपुर क्षेत्र से कोई भी खिलाड़ी अगर ओलंपिक मान्य खेलों में नेशनल चैंपियनशिप में मेडल जीतता है तो उसे 11 हजार रुपये का इनाम व उस खेल का सामान नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब इनाम के तौर पर उस खिलाड़ी (Player) को देगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…