- Advertisement -
सुंदरनगर। मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के बोबर क्षेत्र में रविवार सुबह 7 बजे के करीब कुत्तों से बचने के लिए जंगली जानवर घोरल का बच्चा एक रिहायशी घर में घुस गया। जिसके कारण गांव में घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों व युवा स्पोर्ट्स क्लब बोबर के सदस्यों ने कड़ी मशक्कत के बाद घोरल को काबू किया और कुछ देर के लिए गौशाला में बांध दिया। उसके बाद लोगों ने वन विभाग के कर्मचारियों से संपर्क साधा गया लेकिन उनसे संपर्क ना होने के कारण कुछ देर बाद ग्रामीणों ने इस जंगली जानवर को रिहायशी क्षेत्र से निकाल जंगल में छोड़ दिया।
बोबर के स्थानीय निवासी वीरेंद्र ने बताया कि रविवार सुबह घोरल के पीछे कुछ कुत्ते पड़ गए थे। इनसे बचने के लिए घोरल का बच्चा एक घर में घुस गयाष जिस कारण लोगों में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने कहा कि वन विभाग से संपर्क साधा गया लेकिन संपर्क ना होने के चलते कुछ देर बाद स्थानीय लोगों, युवा स्पोर्ट्स क्लब बोबर व पंचायत प्रधान व उपप्रधान की मौजूदगी में उसे जंगल में छोड़ दिया गया।
- Advertisement -