-
Advertisement
नूरपुर पुलिस ने किया ‘गंदे धंधे’ का पर्दाफाश, 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
नूरपुरः नूरपुर पुलिस (Nurpur Police) ने एक निजी होटल में छापेमारी (Raid) करके वेश्यावृत्ति के गंदे धंधे का पर्दाफाश किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शनिवार को एक निजी होटल बाड़ी में दबिश दी और वहां पर वेश्यावृत्ति (Prostitution) में शामिल एक महिला को छुड़वाया। पुलिस ने होटल (Hotel) के मालिक राजीव पठानिया व मैनेजर सूर्यकांत निवासी बासा बजीरा को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।
वहीं एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस (Police) को उक्त होटल में वेश्यावृत्ति की शिकायतें मिल रही थीं जिसके बाद टीम ने यहां रेड की और वेश्यावृत्ति में शामिल एक महिला को छुड़वाया। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।
यह भी पढ़े:नकली पुलिस वाले बनकर दुकानदार से की लूट, पुलिस ने ऐसे काबू किए शातिर