-
Advertisement
श्री बालाजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग कांगड़ा में मनाया नर्सिस वीक
श्री बालाजी हास्पिटल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग कांगड़ा (Shree Balaji Hospital And College Of Nursing Kangra) में नर्सिस वीक का आयोजन किया गया। कॉलेज में पूरे सप्ताह में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। नर्सिस वीक के पहले दिन कॉलेज की प्रिंसीपल मोनिका शर्मा व वाइस प्रिंसीपल ज्योति भारद्वाज ने थीम प्रदर्शित की। इस दौरान छात्राओं ने रंगोली व सलाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके बाद खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें खो-खो, लूडो, कैरम बोर्ड व चैस जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।
उत्सव के अंतिम दिन श्री बालाजी हास्पिटल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग कांगड़ा सीएमडी डॉ राजेश शर्मा व डॉयरेक्टर कोमल शर्मा बतौर मुख्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। छात्राओं ने इस दिन नृत्य प्रतियोगिता के अलावा तरह-तरह की गतिविधियों का भा आयोजन किया।
कॉलेज की प्रिंसिपल मोनिका शर्मा ने प्रथम वर्ष की प्रशिक्षु छात्राओं को नर्सिंग की प्रतिज्ञा दिलाई और उसका अर्थ उन्हें विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने सभी को इस प्रोफेशन के लिए प्ररित किया।उन्होंने कहा कि एक रोगी को अपनी सेवा से मौत के मुंह से बाहर निकाल कर उसे स्वस्त करने का महान काम एक नर्स ही करती है। नर्सिंग ही विश्व का एक मात्र पेशा है , जिसमें बिना भेदभाव के सेवा की जाती है। कार्यक्रम के अंत में विजयी छात्राओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।