-
Advertisement
हिमाचल में बाहरी राज्य के अफसर कर रहे बंदरबांट, प्रदेश के हक को नहीं लूटने देंगे
Vikramaditya Singh: हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह सोशल मीडिया पर दिए गए अपने बयान से पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बतौर मंत्री उनके लिए हिमाचल प्रदेश के लोगों के अधिकार सर्वोपरि हैं। उन्होंने कहा कि सभी संघीय ढांचे का हिस्सा हैं। बाहरी राज्य से जो अधिकारी आते हैं, उनका स्वागत है। मीडिया से बातचीत के दौरान लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि वे हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए जवाबदेह हैं। कई अधिकारी बजट की बंदरबांट करने में लगे हैं. मंडी में सरकारी कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी अधिकारियों के ख़िलाफ़ जो बात कही, उसमें तथ्य हैं। उन्होंने ऐसे ही इस तरह का बयान नहीं दिया।
पीडब्लयूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अफसरशाही पर निशाना साधा है। @RahulGandhi @myogiadityanath @rajanipatil_in @kharge @priyankagandhi @vidit_congress @SukhuSukhvinder @virbhadrasingh @Jairam_Ramesh @kcvenugopalmp @CMOFFICEHP @jairamthakurbjp pic.twitter.com/BiUYcwYtBf
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) January 13, 2026
वक़्त आएगा, तो नाम भी सार्वजनिक होगा
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में यह सब सहन नहीं किया जाएगा। विक्रमादित्य सिंह ने भविष्य में ऐसे अधिकारियों का नाम सार्वजनिक करने की भी बात कही। जब वक़्त आएगा, तो ऐसे अधिकारियों का नाम भी सार्वजनिक होगा, वे इस पूरे मामले को उचित मंच पर भी उठाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के संसाधन यहां के लोगों के हैं। अगर कोई भी हिमाचल प्रदेश के लोगों के अधिकारों को छीनने की कोशिश करेगा, तो इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई जाएगी।
मुकेश अग्निहोत्री बोले- पोस्ट नहीं देखी
मुकेश अग्निहोत्री ने विक्रमादित्य सिंह की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने उनकी पोस्ट नहीं देखी। विक्रमादित्य सिंह ने किस परिपेक्ष्य में पोस्ट लिखी है, वह बात कर के ही पता लगेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो उन्होंने कहा था, वह आकाशवाणी की तरह एक ही बार कहा जाता है।
विक्रमादित्य सिंह का बयान गलत- जगत नेगी
बाग़वानी मंत्री जगत सिंह ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बयान को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि वे विक्रमादित्य सिंह के बयान से इत्तेफ़ाक़ नहीं रखते। नेगी ने कहा कि कई ऐसे अधिकारी हैं, जो बाहरी राज्यों से हैं और अच्छा काम कर रहे हैं। ऐसे बयानों से अधिकारी हतोत्साहित होते हैं। बाग़वानी मंत्री ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे किस अधिकारी की बात कर रहे हैं।
संजू चौधरी
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
