-
Advertisement
एक बार फिर वो खेत, वो खतरा, वो खौफ ….छोरी 2 का टीजर जारी
Chhorii 2 Teaser: डरावनी फिल्मों की लिस्ट में शुमार छोरी चार साल बाद खौफनाक मंजर के साथ एक बार फिर से लौट रही है। मराठी फिल्म लपाछापी की हिंदी रीमेक छोरी का सीक्वल छोरी 2 (Chhorii 2) का ऑफिशियल टीजर रिलीज कर दिया गया है। प्राइम वीडियो ने एक मिनट 28 सेकंड का एक टीजर रिलीज किया है जिसे देखने से पहले आपको अपने दिल को मजबूत करना होगा। 2021 में रिलीज हुई छोरी ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे। सामाजिक मुद्दों और लोक कथाओं पर आधारित फिल्म को दर्शक और क्रिटिक्स ने खूब सराहा था। इस डरावने टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “एक बार फिर… वो खेत, वो खतरा और वो खौफ।” विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी फिल्म का ये टीजर देख लोग हैरान रह गए हैं।
Direct to Digital Release…#Chhorii2 by @FuriaVishal, premieres April 11th on @PrimeVideoIN.
Ft. @Nushrratt @sakpataudi @saurabhgoyall @Gashmeer & @pallaviajay23.@TSeries @Abundantia_Ent @PsychScares @NotJackDavis @ajitjagtap @divyapdubey pic.twitter.com/gCeepVqtrY
— CinemaRare (@CinemaRareIN) March 25, 2025
छोरी की तरह छोरी 2 भी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। यह 11 अप्रैल से ओटीटी पर देखा जा सकता है। फिल्म में नुसरत भरूचा और सोहा अली खान के साथ लीड रोल में सौरभ गोयल, पल्लवी पाटिल जैसे कलाकार भी होंगे। इसका निर्माण टी-सीरीज ने किया है।
पंकज शर्मा
