-
Advertisement
यहां मिलता है सिर्फ 50 रुपए में भरपेट खाना और दादा-दादी का ढेर सारा प्यार
नई दिल्ली। केले के पत्ते (Banana Leaves) में दादा-दादी के हाथों से परोसा खाना खाकर भला किसका पेट नहीं भरेगा? वह भी केवल 50 रुपए में। जानकर हैरत में पड़ जाएंगे कि इस महंगाई (Inflation) के जमाने में जब टमाटर (Tomato Price) के भाव ही 250 रुपए किलो से ज्यादा हैं, तो इतना सस्ता खाना प्यार से कौन खिलाएगा? सोशल मीडिया पर एक ‘दादी-दादी’ इसीलिए लोगों का दिल जीत रहे हैं, क्योंकि उनके पास प्यार और पोषण दोनों है। इसी अपनेपन की वजह से ही आज दुनियाभर के टूरिस्ट (Tourist) उनके इस भोजनालय की ओर खींचे चले आ रहे हैं।
कर्नाटक के मणिपाल (Manipal in Karnataka) के रहने वाले 80 पार की उम्र के दिख रहे यह अज्जा-अज्जी का वीडियो वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक छोटे से भोजनालय में कई लोग बैठे हुए हैं, जो पारंपरिक तरीके से केले के पत्तों पर परोसा गए खाने का स्वाद चख रहे हैं। बेहद कम रुपयों में मिल रहे खाने में रसम, दाल, फ्राई, अचार, सलाद, दही समेत कई वैरायटी मौजूद है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है।
This Elderly Couple in Udupi, Karnataka, India, serves Unlimited Home Food with Unlimited Love at just Rs. 50 ❤️
©️ ig: Foody.Monk pic.twitter.com/CUnPj07zzN— Visit Udupi (@VisitUdupi) August 3, 2023
महंगाई में लोगों को भा रहा है यह वीडियो
1951 से यह बुजुर्ग दंपति इस काम में लगे हैं और लोगों का दिल जीत रहे हैं। यूं तो यह वीडियो (Viral Video) पुराना है, लेकिन एक बार फिर जमकर वायरल हो रहा है। ट्विटर पर वायरल इस वीडियो को @VisitUdupi नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 616.6K व्यूज मिल चुके हैं। महज 27 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 16 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन देकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इनके लगन-मेहनत को सलाम।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ’50 रुपये का खाना देखने में स्वादिष्ट लग रहा है, मैं यहां एक दिन जरूर जाऊंगा।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘बहुत बड़ा दिल है अज्जा-अज्जी का।’
यह भी पढ़े:जमीन से 185 मीटर ऊपर तार पर चला यह बंदा, रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो