-
Advertisement
वोट मांगने गए पठानिया को बुजुर्ग ने घेरा, भर्तियों को लेकर किए सीधे सवाल
हिमाचल में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार चरम पर है। प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं। कई जगहों में नेताओं को लोगों को सवालोंका सीधा सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ हुआ फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र की बगडोली पंचायत में। यहां पर एक बुजुर्ग ने पूरी की पूरी सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया। दरअसल आज फतेहपुर में बीजेपी के प्रत्याशी राकेश पठानिया अपने चुनावी अभियान के दौरान बगडोली पंचायत के स्नोरथ में एक सभा को संबोधित कर रहे थे लेकिन उसी दौरान एक बुजुर्ग ने अपने सीधे सवाल राकेश पठानिया से किए । बुजुर्ग का कहना था कि इस सरकार में कोई भी भर्ती पूरी नहीं हो पाई है फिर चाहे वह पुलिस भर्ती हो या बिजली बोर्ड में लाइनमैन की भर्ती हो.. कभी पेपर लीक हो जाता है तो कभी रिजल्ट समय पर नहीं आता।
यह भी पढ़ें- इस क्षेत्र में नहीं होगी किसी बड़े नेता की जनसभा, स्टार प्रचारक भी कर रहे कहीं और प्रचार
इस पर राकेश पठानिया ने बुजुर्ग के सवाल का जवाब देते हुए यह कहा कि पुलिस की भर्ती में पेपर लीक हुआ था, जिसकी जांच हुई थी और बहुत से लोग आज जेल में है तथा लाइनमैन की कोई भी भर्ती का पेपर लीक नहीं हुआ है। इस पर बुजुर्ग ने तंज कसते हुए कहा कि युवाओं की उम्र बीत रही है, लेकिन रिजल्ट टाइम पर नहीं आते हैं, 4 साल हो गए हैं आज तक लाइनमैन का रिजल्ट नहीं आया है। हालांकि राकेश पठानिया ने बुजुर्ग के सवालों के जवाब दिए लेकिन बुजुर्ग असंतुष्ट नजर आए। बुजुर्ग ने कहा कि चाहे कांग्रेस की सरकार हो या बीजेपी की सरकार हो दोनों ही लारे- लप्पे पर लगा रहे हैं तथा युवाओं का शोषण कर रहे हैं । बुजुर्ग तथा राकेश पठानिया के बीच हुए संवाद की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।