-
Advertisement
नैना देवी: बरसाती नाले में बह गए वृद्ध की मौत
नैनादेवी (ललित औजला)। विधानसभा क्षेत्र श्री नैनादेवी के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरकड़ी के मलेटा गांव निवासी रामलाल (70) की घर से थोड़ी ही दूरी पर बरसाती नाले के बहाव में डूब जाने से मौत हो गई। वे अपने ही गांव की शादी में वेद लेकर जा रहे थे।
रामलाल के परिजन उनकी तलाश कर रहे थे और उन्होंने प्रशासन को भी उनके लापता होने की सूचना दे दी थी। सोमवार को रामलाल का शव कालाकूंड डैम में मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से शव को निकाला। गांव के पटवारी ने पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपए की सहायता प्रदान की गई है। श्री नैनादेवी मंदिर के ट्रस्टी और क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी आदित्य गौतम ने प्रशासन से बात कर मृतक परिवार को अधिक से अधिक सहायता देने का भरोसा दिलाया है।
यह भी पढ़े:एचआरटीसी के 1007 रूट प्रभावित, जलशक्ति विभाग के 350 करोड़ बहा ले गई बारिश