-
Advertisement
मौत की नींद सुलाता है ये फूल, इस राज्य की सरकार ने किया बैन
Oleander Flower: ओलियंडर का फूल इन दिनों चर्चा में है। केरल में इस फूल को खाने से 24 साल की नर्स की जान चली गई। यह घटना 29 अप्रैल को पेश आई, जिसके बाद केरल सरकार (Kerala Government) ने बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने राज्य के 2 हजार से ज्यादा मंदिरों में इस फूल के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है। बता दें कि अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर ये गुलाबी रंग का ओलियंडर फूल (Oleander Flower) ज्यादातर मंदिरों में पूजा के लिए उपयोग किया जाता है। यही बड़ा कारण है कि सबसे पहले मंदिरों में इस फूल के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
ओलियंडर के फूल को लेकर कई विशेषज्ञ पहले भी अलर्ट (Alert) रहने की सलाह दे चुके हैं। ओलियंडर का फूल, तना और पत्तियां तीनों ही इंसान को अलग-अलग तरह से नुकसान पहुंचा सकती हैं। आइए आपको बताते हैं कि ये फूल कितनी तरह से नुकसान पहुंचा सकता है और इसका असर होने के बाद कौन से लक्षण दिखते हैं…………?
Kerala has banned oleander flowers in temple offerings.
But Why?
A woman from Kerala died after accidentally chewing leaves of the oleander plant. Locally oleander is known as ‘arali’.
Know about the pretty but poisonous plants.What is oleander?
How toxic is oleander?
How is… pic.twitter.com/0EhL4kLDPL— Civil Learning (@CivilLearning1) May 11, 2024
वेबएमडी की एक रिपोर्ट की मानें तो इस फूल में मौजूद केमिकल (Cemical) इसे खतरनाक बनाता है। इस पौधे में ग्लाइकोसाइड नामक केमिकल पाया जाता है, जो जहरीला होता है। इसका सीधा असर हार्ट और पेट पर होता है। यह केमिकल शरीर में पहुंचते ही दिल की धड़कन को धीमा करने लगता है। जिस कारण इंसान की जान चली जाती है। इस फूल को खाना ही नहीं इसका रस भी स्किन पर चकत्ते पैदा कर सकता है। इसकी पत्ती को चबाना या इसके बीज खाना जानलेवा हो सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक इसका रस का असर स्किन प्रॉब्लम की वजह बन सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, ओलियंडर सिर्फ हार्ट (Heart) और स्किन ही नहीं शरीर के कई हिस्सों को नुकसान पहुंचाता है। इससे आंखों की रोशनी भी जा सकती है। डायरिया, भूख ना लगना, पेट में दर्द होना, डिप्रेशन, बेचैनी के कारण कुछ समझ नहीं आना, बेहोशी, और सिरदर्द जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं।