-
Advertisement
डॉ. Rajesh ने ऐसे किया नर्सों को सलाम
कांगड़ा। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर श्री बालाजी अस्पताल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग कांगड़ा के चेयरमैन डॉ. राजेश शर्मा ने सभी नर्स को फूल देकर स्वास्थय क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की। याद रहे कि हर साल 12 मई यानि आज के दिन दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि बीमारों को जिंदगी देने में जितना योगदान डॉक्टर्स का हैए उससे कम योगदान नर्स का नहीं है। नर्स बीमारों की सेवा करती है। नर्से अपनी परवाह किए बिना मरीज की जान बचाती हैं। यह दिन उनके योगदान को समर्पित होता है। साथ ही यह दिन दुनिया में नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल को भी श्रद्धांजलि है।