-
Advertisement
प्रियंका बोली-हमारी रगों में जो खून दौड़ता है,आप जैसे कायर तानाशाह के सामने कभी नहीं झुकेगा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभ सदस्यता रद्व होने के बाद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने सीधे पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को निशाने पर लिया है। प्रियंका ने कहा, लूट पर सवाल उठाया तो बौखला गए। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) कहा, प्रधानमंत्री मोदी जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफर कहाए आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन हैघ् नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर सवाल उठायाए क्या आपका मित्र गौतम अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए।
..@narendramodi जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है?
कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा क़ायम रखता है…1/4
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 24, 2023
प्रियंका ने कहा कि कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता हैए अपने परिवार की परंपरा कायम रखता है। भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखतेए लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सजा नहीं दी। आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं कियाए राहुल जी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया तो बौखला गए।
परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा
प्रियंका गांधी ने अपने भाई राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि आप मेरे परिवार को परिवारवादी कहते हैं, जान लीजिए, इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा। जिसे आप खत्म करने में लगे हैंए इस परिवार ने भारत की जनता की आवाज बुलंद की और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी, हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक खासियत हैए आप जैसे कायरए सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगाए आप कुछ भी कर लीजिए।
भाजपा का चाल चरित्र पापा सब समझते थे.इसीलिए तो 2013 में इन्होंने इस अध्यादेश का विरोध किया था. उन्हें पहले से ही अनुभूति थी. अगर भूल से भी भाजपा सत्ता में आ गई तो,इसी अध्यादेश के बल पर
देश के लोकतंत्र को कुचला करेगी और आज वहीं हुआ.— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 24, 2023
रोहिणी आचार्या बोली. पापा जानते थे
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (former Bihar CM Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य ने इसे राहुल गांधी की नासमझी का परिणाम करार दिया। राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म करने का फैसला आने के बाद रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी का चाल चरित्र पापा सब समझते थे। इसलिए उन्होंने साल 2013 में इस अध्यादेश का विरोध किया था। उन्हें पहले से ही अनुभूति थी कि अगर भूल से भी बीजेपी सत्ता में आ गई तो इसी अध्यादेश के बल पर देश के लोकतंत्र को कुचला करेगी और आज वही हुआ।
राहुल गांधी जी नासमझी के शिकार हो गए और जाने-अनजाने में ही
ऐसी गलती कर बैठें जिसकी सजा
आज देश के विपक्षी पार्टी के
नेताओं को झूठे केस-मुकदमों की जाल में उलझ कर अपनी सदस्यता गंवानी पड़ रही है..— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 24, 2023
रोहिणी आचार्य ने दूसरे ट्वीट में कहा कि राहुल गांधी नासमझी के शिकार हो गए और जाने.अनजाने में ही ऐसी गलती कर बैठे। जिसकी सजा आज देश के विपक्षी पार्टी के नेताओं को झूठे केस.मुकदमों की जाल में उलझ कर अपनी सदस्यता गंवानी पड़ रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group