-
Advertisement
नए साल 2025 के पहले दिन ऐसे करें भगवान गणेश की पूजा, घर आएंगी खुशियां
New Year 2025 :नए साल 2025 का प्रारंभ आज बुधवार से हो रहा है और पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि भी है। बुध के बारे में कहा जाता है कि बुध सबसे शुद्ध होता है। बुध ग्रहों के राजकुमार हैं। भगवान गणेश (Lord Ganesha) विघ्नहर्ता और संकटहर्ता भी कहे जाते हैं। नए साल की शुरुआत अगर भगवान गणेश की पूजा आराधना के साथ करें तो पूरा साल सुख समृद्धि से भरपूर रहेगा। ज्योतिष के अनुसार, बुध के शुभ प्रभाव से व्यक्ति के बुद्धि का विकास होता है, बिजनेस में सफलता (Success in business) प्राप्ति के लिए बुध का सही होना जरूरी है। बुध के कारण ही आप सही फैसले ले सकते हैं।
बुध की कृपा पाने के लिए नए साल के पहले दिन स्नान करके हरे रंग का कपड़ा (green cloth)पहनें। हरा रंग बुध ग्रह का शुभ रंग है। इसको पहनने से आपको बुध की कृपा प्राप्त होगी। हरा रंग का कपड़ा नहीं पहन सकते हैं तो हरे रंग की रुमाल ही रख लें।
बुधवार का दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा (Worship of Lord Ganesha)के लिए है। नए साल की शुरूआत आप गणपति बप्पा की पूजा के साथ करें। आपका पूरा वर्ष मंगलमय हो। गणेश मंदिर में जाकर भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करें। इसके साथ ही भगवान को लड्डू या मोदक का भोग अर्पित करें और अपने जीवन में सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें।
दान ( Daan)करना सदैव शुभ माना जाता है। नए साल के दिन किसी जरूरतमंद को भोजन, वस्त्र या अपनी सामर्थ्यानुसार कुछ भी दान करें। यह मान्यता है कि दान करने से घर में समृद्धि आती है और ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
नये साल के पहले दिन धनयोग यानी महालक्ष्मी योग (Mahalakshmi Yoga) का निर्माण होने जा रहा है। इस वजह से कोई भी नए व्यापार या नये कार्य की शुरुआत कर सकते हैं। पूरा साल आर्थिक लाभ होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group