-
Advertisement
KBC के सेट पर कंटेस्टेंट ने कुंवारी लड़कियों को बताया बोझ, बिग बी ने ऐसे लगा दी क्लास
Kaun Banega Crorepati Season 16 : कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के 16वें सीजन में एक कंटेस्टेंट को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Bollywood Megastar Amitabh Bachchan) से खरी खोटी सुननी पड़ी जब उसने कुंवारी लड़कियों (Unmarried Girls) को मां-बाप पर बोझ बता दिया। यहां कृष्णा सेलुकर नाम के एक कंटेस्टेंट ने अपनी भावुक कहानी सुनाई। कृष्णा ने बताया कि कैसे कोविड-19 महामारी (Covid -19) के दौरान उनकी नौकरी चली गई। उसने आगे बेरोजगार लड़कों (Unemployed Men) को कुंवारी महिलाओं को मां-बाप पर बोझ बताया तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उसकी क्लास लगा डाली। अब बिग बी को उनके इस बयान के लिए सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब सराहना मिल रही है।
कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati ) 16 के हालिया एपिसोड में इंजीनियरिंग (Engineering) की डिग्री होने बेरोजगार घूम रहे कृष्णा सेलुकर ने अपनी स्थिति की तुलना एक अविवाहित महिला (Unmarried Women) से करते हुए कहा, ‘अगर मैं कहूं बिना शादी की लड़की घरवालों पर बोझ होती है ना सर, एक उमर होने के बाद बेरोजगार लड़के (Unemployed Man) उतना ही बोझ हो जाता है’ इस पर अमिताभ बच्चन ने फटकार लगाई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उन्हें रोका और समझाया कि महिलाएं बोझ नहीं होती हैं। अमिताभ बच्चन ने कहा, “लड़की जो है न, वो बोझ कभी नहीं बन सकती। बहुत बड़ी शान होती है महिला।” उन्होंने आगे कहा, “जो गृहिणी (Home Makers) हैं न उनसे ज्यादा काम और मेहनत कोई और कर नहीं सकता। वो सबसे ज्यादा मेहनत करती हैं। पूरा घर संभालती है, पति को संभालती हैं, खान-पीना-बच्चों को संभालती हैं और इंतजार करती हैं रात तक जब तक पति न आ जाए, बच्चे सो न जाए तब तक वह खुद खाना नहीं खातीं।”