- Advertisement -
पांवटा साहिब। हिमाचल पुलिस (Himachal Police) ने घर में चल रहे अवैध शराब के धंधे का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने सिरमौर जिले के पावंटा साहिब में 30 लीटर शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक माजरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई अमल में लाई। पुलिस को सूचना मिली थी कि टोकियों में एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने कार्य करता है। इस पर पुलिस ने टोकियों निवासी बलदेव के मकान की तलाशी ली गई। जहां 30 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -