-
Advertisement
हिमाचल: चंबा में स्कूल की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एक बच्चे की मौत; चालक सहित 10 घायल
चंबा। हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला में एक स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी हादसे (Accident) का शिकार हो गई। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है। वहीं चालक सहित 10 बच्चे घायल (Injured) हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। यह गाड़ी निजी स्कूल के बच्चों को छुट्टी के बाद उनके घर छोड़ने जा रही थी। यह हादसा गुरुवार दोपहर बाद चंबा के साहो संगेरा मार्ग पर हुआ है। घायल स्कूली बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में सड़क हादसा: खाई में गिरा फोर व्हीलर ऑटो, चालक की गई जान; तीन घायल
मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने निजी स्कूल में पढ़ने वाले अपने बच्चों को ले जाने और लाने के लिए एक निजी गाड़ी को हायर किया था। यह गाड़ी (school Vehicle) गुरुवार दोपहर बाद जब छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। उसी दौरान गाड़ी साहो संगेरा मार्ग पर हादसे का शिकार हो गई। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही चंबा सदर थाना की टीम मौके पर पहुंच गई। हादसे में एक चालक और 9 स्कूली बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद घायल बच्चों को निजी गाड़ियों व एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज चंबा (Medical College Chamba) पहुंचाया गया। जिसमें से दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही उपमंडल अधिकारी नवीन तनवर भी मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंच गए हैं। हादसे को लेकर जिलाधीश चंबा डीसी राणा ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।