-
Advertisement

हिमाचल: दुकान से टकराई स्कार्पियो, आगे बैठे व्यक्ति की छाती में घुस गया ऐंगल, गई जान
कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के चौली गांव में एक स्कार्पियो गाड़ी हादसे के शिकार हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल दाखिल करवा दिया गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: रेन शेल्टर के पिल्लर से टकराई शादी से लौट रहे युवकांे की गाड़ी, एक की गई जान
जानकारी के अनुसार, स्कार्पियो गाड़ी नंबर पीबी10एफके9695 लुधियाना से कालेश्वर महादेव की ओर जा रही थी। इसी दौरान चौली के तीखे मोड़ के पास पहुंचते ही गाड़ी अनियंत्रित होकर सामने बेकरी की दुकान से टकरा गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी में कुल पांच लोग सवार थे। हादसे में गाड़ी की आगे की सीट पर बैठे विनोद कुमार (40) पुत्र रवि कुमार निवासी लुधियाना की छाती में लोहे का एंगल घुस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य तार बुरी तरह से घायल हो गए। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना रक्कड़ प्रभारी चिरंजीलाल शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और सभी घायल भी अस्पताल में उपचाराधीन है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page