-
Advertisement
सोलन में रात को हुए हादसे की सुबह मिली जानकारी, चालक की जा चुकी थी जान
सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में दो सड़क हादसों (Road Accident) में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि तीन लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। यह हादसे अर्की और सोलन में कसौली-गड़खल मार्ग पर हुए हैं। पुलिस ने दोनों हादसों के मामले दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: शादी समारोह में गया युवक हुआ था लापता, खड्ड में मिला शव
पहला हादसा अर्की के जघाणा में हुआ है। यहां एक व्यक्ति देर रात कार में शादी समारोह (Marriage Ceremony) से वापस लौट रहा था। इसी दौरान डुमैहर कुनी मार्ग पर गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क से करीब 150 मीटर नीचे लुढ़क गई। इस हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की जानकारी आज यानी रविवार सुबह लगी। जब लोग वहां से गुजरे। लोगों ने खाई में पड़ी गाड़ी देखी। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे मंे लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक व्यक्ति की पहचान 48 वर्षीय बृजलाल पुत्र जगत राम गांव जघाणा, पंचायत डुमैहर अर्की के रूप में हुई है।
दो पेड़ों ने बचाई तीन जानें
वहीं दूसरा हादसा सोलन जिला में कसौली गड़खल मार्ग पर नालवा के पास रविवार को हुआ। यहां एक कार खाई में लुढ़क गई। लेकिन गनीमत रही कि कार दो पेड़ों में जाकर अटक गई। जिससे उसमें सवार लोगों की जान बच गई। कार में तीन लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि यह सभी सवार गोविंद, इमरान और सौरभ कसौली (Kasauli) से चंडीगढ़ वापस जा रहे थे कि अचानक उनकी गाड़ी नालवा के समीप अनियन्त्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। गाड़ी लोहे की जाली को तोड़ती हुई हुए कोमल जीबी सिंह के घर के आंगन में जा गिरी और 2 पेड़ के बीच में जा फांसी। हादसे में तीनों को हल्की चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।