- Advertisement -
स्वारघाट शिमला। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला में गोविंद सागर झील (Gobind Sagar lake) में डूबने (Drowned) से एक युवक लापता हो गया है। 22 वर्षीय यह युवक यहां एक शादी समारोह में आया था और दोपहर के समय नदी में नहाने उतर गया। युवक की तलाश के लिए पुलिस गोताखोरों की मदद ले रही है। लेकिन, देर शाम तक युवक को कोई पता नहीं चल पाया था। मिली जानकारी के अनुसार जिला के स्वारघाट उपमंडल के तहत ज्योरीपत्तन बोट घाट के पास यह हादसा हुआ है। लापता (Missing) युवक की पहचान सचिन ठाकुर (22) पुत्र श्याम लाल निवासी गांव पट्टा डाकघर कल्लर तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि युवक सचिन सचिन गांव टिक्कर जकातखाना में एक शादी समारोह (Marriage Ceremony) में आया था। इसी बीच दोपहर के समय वह झील में नहाने के लिए उतर गया। देखते ही देखते युवक गहरे पानी में समा गया और गायब हो गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इसी बीच पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने युवक की तलाश के लिए गोताखोरों को मदद के लिए बुलाया। गोताखोर देर शाम तक युवक की तलाश करते रहे, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका।
राजधानी शिमला में पंजाब रोडवेज बस (Punjab Roadways Bus) की टक्कर से एक युवक घायल हो गया, जिसने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा शिमला के टूटी कंडी शिव मंदिर के पास हुआ है। मृतक व्यक्ति की पहचान पंकज बैंस निवासी धर्मशाला जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। हादसे का कारण बस चालक (Bus Driver) की लापरवाही बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बालूगंज पुलिस थाना में शिमला के बैम्लोई निवासी विकास कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह पिकअप से घर लौट रहा था। इसी दौरान टूटीकंडी शिव मंदिर के पास तेज रफ्तार पंजाब रोडवेज की बस ने एक राहगीर को टक्कर (Bus Accident) मार दी। जिससे वह घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मंगलवार को शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामले में पंजाब रोडवेज का बस चालक को गिरफ्तार (Bus Driver Arrest) कर लिया है।
- Advertisement -