-
Advertisement
शिमला : जुन्गा के पास राशन से लदी एक पिकअप खाई में गिरी, सिरमौर निवासी की मौत
शिमला। बरसात के मौसम में हिमाचल प्रदेश में सड़कों की हालत काफी खराब है ऐसे में सड़क हादसे भी बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है राजधानी शिमला से। ढली थाना के तहत जुन्गा इलाके (Junga, Shimla) में राशन से लदी एक पिकअप खाई में जा गिरी। ये हादसा बीती देर रात हुआ है। हादसे (Accident) में सिरमौर के एक युवक की मौत हो गई, वहीं चालक ने छलांग लगाकर जान बचा ली।
ये भी पढे़ं – कालका शिमला एनएच- 5 पर दरकी पहाड़ी, वाहनों की लगी कतारें
32 वर्षीय संजय दत्त सिरमौर जिला (Sirmaur District) के पच्छाद का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक एक पिकअप (एचपी 16-1947) सिरमौर से राशन की सप्लाई लेकर शिमला के टराईं की तरफ जा रही थी। जुंगा इलाके में पीरण-खालटू सड़क पर पिकअप अनियंत्रित होकर करीब 20 मीटर नीचे खाई में लुढ़क गई। पिकअप को सिरमौर निवासी विकास चला रहा था और कार खाई में गिरने से पहले ही उसने छलांग लगा दी जबकि संजय दत्त पिकअप के साथ ही खाई में लुढ़क गया और मौके पर ही उसकी जान चली गई।
पीरण निवासी अत्तर सिंह ठाकुर ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। जुन्गा चौकी से पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी भेजा गया। हादसे के बाद चालक विकास घटनास्थल से फरार हो गया था, हालांकि बाद में उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। एसपी शिमला मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है। ढली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…