-
Advertisement
Chamba: चांजू नाले में गिरी बोलेरो, एक व्यक्ति घायल- एक लापता
चंबा। जिला चंबा (Chamba) के पुलिस चौकी नकरोड़ में एक सड़क हादसा (Road Accident) पेश आया है। जहां पर एक महिंद्रा बोलेरो कैंपर गाड़ी गाड़ी चांजू नाला में गिर गई है। हादसे के दौरान गाड़ी में दो लोग मौजूद थे। एक व्यक्ति को घायल (Injured) अवस्था में तीसा अस्पताल भेज दिया है, वहीं दूसरा व्यक्ति लापता (Missing) है। गाड़ी करीब तीन 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी है।
यह भी पढ़ें: रात के अंधेरे में खाई में गिरी Jeep, आज दोपहर बाद चला पता- दो लोगों की गई जान
पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण पुलिस टीम को व्यक्ति की तलाश करने में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार एक कैंपर चंबा (Chamba) से तीसा की और जा रही थी जैसे ही मधुवाड़ में स्थित रियास पुल के समीप पहुंची तो मोड काटते समय गहरी खाई में जा गिरी इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए है। हादसे के शिकार लोगों में से लापता की पहचान जुंगरा निवासी युसुफ के रूप में हुई है। पुलिस चौकी नकरोड की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की।