-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/03/gulab-ka-ful1.jpg)
20 लाख गुलाब के फूलों से बनता है एक लीटर रोज ऑयल, कीमत सुन रह जाएंगे दंग
गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है। घर के आंगन में खिलते गुलाब भला किसे अच्छे नहीं लगते। पुरातत्वविदों ने गुलाब की उम्र तीन करोड़ वर्षों से भी अधिक बताई है। इस तरह कहा जा सकता है ति गुलाब फूल मानव का पूर्वज रह चुका है। इसकी सबसे ज्यादा खेती तुर्की में होती है। पूरी दुनिया में गुलाब की 100 से अधिक किस्में पाई जाती हैं, जिसमें से अधिकांश एशियायी महाद्वीप में उपलब्ध हैं। गुलाब का प्रयोग मूल रूप से सुंदरता और प्रेम की अभिव्यक्ति के लिए इस्तेमाल किया जाता है। चलिए आज बात करते हैं गुलाब के तेल की। कहा जाता है कि गुलाब का तेल काफी महंगा होता है। दरअसल, इसके पीछे कई कारण हैं, जो गुलाब के तेल को काफी महंगा बनाता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि एक लीटर गुलाब के लिए कितने फूल की आवश्यकता होती है, जो इसे काफी महंगा बना देते हैं।
यह भी पढ़ें- भारत से कितना अलग है रूस, जानिए वहां के नियम और लाइफस्टाइल के बारे में
डीडब्ल्यू की एक रिपोर्ट के अनुसार, खास बात ये है कि गुलाब का तेल बनाने के लिए गुलाब को तब ही तोड़ा जाता है, जब उनपर ओस की बूंदे जमा हो, इसके लिए गुलाब का तेल बनाने वाले किसान इस सूरज उगने से पहले ही तोड़ लेते हैं। होता क्या है कि अगर सूरज निकलने के साथ सूरज चमकने लगे तो पंखुड़ियों में मौजूद तेल उड़ जाता है। वैसे गुलाब की पत्तियों को तोड़ने के 12 घंटे के अंदर ही प्रोसेस में लेना पड़ता है, वर्ना इसका तेल सुखने लगता है। इसके लिए ज्यादा द मस्क गुलाब का इस्तेमाल होता है। जिस दिन बारिश होती है, उसके अगले दिन गुलाब की कलियां आकर आ जाती हैं, इसलिए किसान बारिश की कामना करते हैं। .
आपको ये जानकार हैरानी होगी कि एक लीटर गुलाब का तेल बनाने के लिए करीब 3 से 4 टन गुलाब की आवश्यकता होती है और गुलाब की पंखुड़ियां तोड़ना काफी मुश्किल काम है। यानी अगर एक लीटर गुलाब का तेल चाहिए तो इसके लिए करीब 20 लाख गुलाब के फूल की आवश्यकता होगी, जब गुलाब का तेल मिल पाएगा। एक लीटर तेल की बोतल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में पौने तीन लाख से पौने लाख रुपये के बीच है। गुलाब का तेल कई परफ्यूम के लिए आवश्यक है। इसके अलावा कई ब्यूटी प्रोजक्ट्स में भी इसका इस्तेमाल होता है। इसका सबसे ज्यादा कारोबार टर्की के स्पार्टा में होता है, जहां कई तरह के सेंट आदि मिलते हैं और गुलाब की पत्तियों से बनी चीजें भी मिलती हैं. हालांकि, अब इसका कारोबार कम हो रहा है और ज्यादा मेहनत के साथ कम मुनाफे की वजह से लोग इससे दूर हो रहे हैं।