- Advertisement -
शिमला। बीजेपी में उठ रहे गुबार के बीच सीएम जयराम ठाकुर ने सबसे बड़े जिला कांगड़ा (Kangra) को काबू में रखने की कवायद के तहत अपने ऑफिस में एक अधिकारी कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों की निगरानी के लिए तैनात किया है। ये सब कांगड़ा स्थित पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में पार्टी सांसद किशन कपूर की मौजूदगी में पिछले दिनों हुई असंतुष्टों की बैठक के बाद की कार्रवाई है। बढ़ते असंतोष के चलते ही गुरुवार को सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने दिन में दो मर्तबा विस अध्यक्ष विपन परमार से बैठक कर आगे की रणनीति बनाई।
इस तरह की बैठक में कांगड़ा से ताल्लुक रखने वाले उद्योग मंत्री विक्रम सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान ये तय हुआ है कि जिस तरह की बैठक गुरुवार को कांगड़ा के विधायकों के साथ की गई है, इसी तरह की बैठकें अन्य जिलों के विधायकों (MLA) के साथ भी की जाएंगी। इसके साथ ये भी तय हुआ है कि अब सीएम जयराम हर महीने कांगड़ा के विधायकों से बैठक किया करेंगे।
- Advertisement -