-
Advertisement
हिमाचल: खाई में मिला आधा कंकाल बन चुका व्यक्ति का शव, नहीं हो पाई पहचान
नेरवा। राजधानी शिमला के पुलिस थाना चौपाल में एक व्यक्ति का शव (Dead Body) जिसे कंकाल भी कह सकते हैं, मिला है। व्यक्ति के शव का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से कंकाल में बदल चुका है। यह शव नेरवा बाजार से लगभग 3 किलोमीटर दुर थाना क्षेत्र चौपाल (Chopal) के नेवटी पुल के साथ मिला है। शव की सूचना मिलते ही नेरवा थाना की टीम एएसआई संजय की अगवाई में मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को नेवटी पुल के साथ नीचे गहरी खाई से बरामद किया। मृतक व्यक्ति के शव/कंकाल (Skeleton) की पहचान नहीं हो पा रही है।
यह भी पढ़ें:ऊनाः जहरीला पदार्थ निगलने से किशोरी की संदिग्ध मौत, परिजनों का आरोप -गाड़ी सवार ने दिया प्रसाद
शव का ऊपरी हिस्सा पुरी तरह से सड़ चुका हैए तथा शव के निचले हिस्से पर एक पेंट पहनी हुई मिली है। पेंट के अंदर से पुलिस को एक पर्स बरामद हुआ है, जिसमें कुछ पुराने व पानी से भीगे हुए नेपाली नोट (Nepal Currency) मिले हैं। इन नेपाली नोटों के मिलने से आंशका जताई जा रही है कि यह शव नेपाली मूल के व्यक्ति का हो सकता है। पुलिस आसपास के नेपाली मूल के व्यक्तियों वह स्थानीय पंचायत के प्रधान और लोगों से जानकारी जुटा रही है। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस शव की पहचान करने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि सबसे पहले इस शव को वहां से गुजर रहे एक नेपाली मूल के ही व्यक्ति ने देखा था। जिसकी सूचना उसने स्थानीय लोगों को दी और फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…