-
Advertisement
कुल्लू में बीच सड़क स्किड हुई बाइक, एक युवक की गई जान, दूसरा गंभीर घायल
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला (Kullu District) में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में एक युवक की जान चली गई। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया। हादसा शहर से करीब 3 किलोमीटर दूर बदाह में हुआ। यहां एक बाइक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर स्किड हो गई। घायल युवक का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में चल रहा है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा: पांवटा साहिब के जीजा-साले की मौके पर गई जान
मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक (Bike) पर सवार होकर भुंतर से कुल्लू की तरहा जा रहे थे। इसी दौरान बदाह में अचानक बाइक स्किड (Bike Skid) हो गई और दोनों युवक बीच सड़क पर गिर पड़े। जिससे एक युवक के सिर पर गहरी चोट लगने से युवक की मौत हो गई। हालांकि स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया। लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे युवक का उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें:किन्नौर में दर्दनाक हादसा, एक की गई जान, दूसरा गंभीर घायल
हादसे में मृतक व्यक्ति की पहचान विकास कुमार पुत्र भगत राम निवासी शुरड़, तहसील भुंतर, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। घायल युवक का नाम आर्यन निवासी कहूधार तहसील कुल्लू जिला कुल्लू है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक बाइक पर पीछे बैठा था। पुलिस ने बाइक चला रहे युवक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।