-
Advertisement

Sundernagar : रोपड़ी के समीप गहरी खाई में गिरी कार, चालक की गई जान
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन वाहन चालकों की लापरवाही के कारण लगातार हादसों में इजाफा होता जा रहा है। ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के सुंदरनगर (Sundernagar) में एक सड़क हादसा पेश आया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बुधवार को एक कार (एचपी-31सी-2519) हराबाग-बायला लिंक मार्ग पर बलग से वापस आ रही थी। इसी दौरान जैसे ही कार (Car) रोपड़ी के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
यह भी पढ़ें: क्वारंटाइन केंद्र से भागा व्यक्ति पहुंचा घर, पत्नी की सूचना पर Police ने दर्ज की एफआईआर
सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवाया जा रहा शव का पोस्टमार्टम
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को सिविल अस्पताल सुंदरनगर (Civil Hospital Sundernagar) पहुंचाया गया। सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचने पर युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त जगदीश (40) पुत्र नानक चंद निवासी धनोग डाकघर कांगू तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के तौर पर हुई है। मामले की सूचना मिलते ही डैहर पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर आकर जांच शुरू कर दी। मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि हादसे में कार में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।