-
Advertisement
Himachal : कमरे से बाहर निकलते ही व्यक्ति पर टूट पड़े दो भालू, किया लहूलुहान
रिकांगपिओ। हिमाचल के किन्नौर (Kinnaur) जिला में घर के बाहर घात लगाए बैठे दो भालुओं (Two Bears) ने कमरे से बाहर आते ही एक व्यक्ति पर हमला (Attack) बोल दिया। इस हमले से व्यक्ति बुरी तरह लहूलुहान हो गया। घायल व्यक्ति को क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में प्राथमिक उपचार देने के बाद खनेरी (रामपुर) के लिए रैफर कर दिया है। हादसा जिला किन्नौर की ग्राम पंचायत पांगी (Pangi) में बीती देर शाम के समय आया है। मिली जानकारी के अनुसार बुद्ध बहादुर (45) पुत्र गोविंद सिंह निवासी गांव व डाकघर पांगी तहसील कल्पा जिला किन्नौर अपने बगीचे में बनाए घर में अकेला रहता था। सोमवार रात को लगभग 9 बजे बुद्ध बहादुर अपने घर से बाहर निकला तो अचानक 2 भालुओं ने उस पर हमला बोल दिया। बुद्ध बहादुर अपने बचाव में चिल्लाने लगा, लेकिन आसपास कोई ना होने के चलते उसकी आवाज किसी ने नहीं सुनी।
यह भी पढ़ें: Himachal : कुल्लू में लड़की की निर्मम पिटाई का वीडियो वायरल, दादा-दादी गिरफ्तार
बुद्ध बहादुर ने किसी तरह अपने आप को उन भालुओं के चंगुल से छुड़ाया तथा भाग कर घर पहुंचा। भालुओं ने उसके गाल, गले, मुंह व बाजू पर काट कर जख्मी कर दिया था। बुद्ध बहादुर ने जख्मी हालत में इसकी सूचना फोन पर अपनी माता गंगा भगती को दी। जिसके बाद उसकी माता ग्रामीणों और पुलिस के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों भालू भाग गए थे। पुलिस व ग्रामीणों (Police and Villagers) ने गंभीर रूप से घायल बुद्ध बहादुर को उपचार के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ (Regional Hospital Rekong Peo) पहुंचाया, जहां से उसे खनेरी (रामपुर) के लिए रैफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि रविवार रात को भी भालू ने बुद्ध बहादुर की गाय पर हमला कर उसे मार डाला था। पंचायत प्रधान के अनुसार ऐसा पहली बार हुआ है कि भालुओं ने गांव के पास पालतू पशु को मारा हो और किसी इंसान पर हमला किया हो। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व वन विभाग (Forest Department) से शीघ्र इस ओर उचित कदम उठाने की मांग की है, ताकि यह भालू ग्रामीणों को और अधिक नुकसान ना पहुंचा सकें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group