-
Advertisement
#Solan : दो सड़क हादसों में गई एक युवक की जान, तीन लोग घायल
सोलन। जिला सोलन में दो सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। सोलन (Solan) के समीप बड़ोग में एक टिप्पर दुर्घटना ग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमयू अस्पताल सुल्तानपुर भेज दिया गया है ओर आगामी कार्रवाई की जा रही है। पहले मामले में सोलन से कुमारहट्टी वाया बड़ोग बाईपास पर एक टिप्पर (HP64-1065) अनियंत्रित होकर पहाड़ी से पलटते हुए करीब 150 सौ मीटर नीचे जा गिरा। यह हादसा इतना भयानक था कि शव को निकालने में पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। शव गाड़ी के बोनट के नीच फंसा हुआ था जिसके कारण चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को एम्बुलेंस द्वारा एमएमयू अस्पताल सुल्तानपुर पहुंचाया। पुलिस ने तेज गति व लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज करके हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। मृतक की पहचान जिला सोलन के नगाली गांव का निवासी 52 वर्षीय टेक चंद के रूप में हुई है। पुलिस (Police) शव का पोस्टमार्टम करवाया रही है। उसके उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने की है।
ये भी पढ़ेः Delhi से मणिकर्ण घूमने आया Tourist पार्वती नदी में गिरा, तेज बहाव में हुआ लापता
दूसरा मामला परवाणू पुलिस थाने के तहत राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पर दत्यार नामक स्थान में पेश आया। यहां पर एक मोटरसाइकिल ओर इनोवा कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई जिसकी सूचना लोगों ने परवाणू पुलिस को दी। पुलिस सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची जहां पर मोटर साइकिल सवार दो युवक आशीष ओर मोहित घायल अवस्था में सड़क किनारे पढ़े हुए थे। पुलिस ने दोनों को 108 एंबुलेंस की सहायता से तुरन्त ईएसआई अस्पताल परवाणू पहुंचाया। हादसे की जांच में पुलिस को पता चला कि कोई वाहन मोटरसाइकिल (HP-64B-1560) को टक्कर मारकर मौके से धर्मपुर की तरफ को फरार हो गया है जिसकी तलाश में पुलिस धर्मपुर (Dharampur) की तरफ को निकली। जैसे ही पुलिस जाबली में पहुंची तो एक कार (HP-01S-0577) क्षतिग्रस्त हालत में सड़क किनारे खड़ी मिली जिसमें कार चालक जोकि मालिक 42 वर्षीय राजिन्द्र कुमार जाबली निवासी मौजूद भी था। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि सोलन की तरफ से गलत दिशा और तेज रफ्तार में आते मोटरसाइकिल ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी।
चालक दुर्घटना होते देख लोगों के गुस्से का शिकार ना हो जाए इसलिए वह मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने उसको भी तुरंत ईएसआई अस्पताल परवाणू पहुंचाया। जहां पहले से मोटरसाइकिल सवार जिला शिमला के कोटखाई निवासी आशीष व वाकनाघाट निवासी मोहित का पुलिस द्वारा मेडिकल करवाया गया। इसके बाद अस्पताल के चिकित्सकों ने दो युवकों को प्राथमिक उपचार के पश्चात क्षेत्रीय अस्पताल सोलन को रेफर कर दिया है। पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ गलत दिशा व तेज रफ्तार से वाहन चलाने और मौके से फरार होने पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्जकर आगामी कार्रवाही अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…