-
Advertisement
हिमाचलः ऑनलाइन सामान दिखा शिमला के शख्स को लगाया एक लाख 80 हजार का चूना
शिमला। हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन ठगी ( Online fraud) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शिमला जिला में एक व्यक्ति साथ ऑनलाइन ठगी हुई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस( Police)ने मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि शिमला के तहत जुन्गा निवासी राकेश कुमार ने ढली थाना में मोबाइल नंबर 9882168890 के माध्यम से 1 लाख 80,000 रुपए की ऑनलाइन ठगी की शिकायत(Complaint) दर्ज की है।
ये भी पढ़ेः सोलंगनाला में अचानक हुई बर्फबारी में फंसे सैंकड़ों पर्यटक किए रेस्क्यू
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राकेश कुमार को एक व्यक्ति ने उक्त मोबाइल नम्बर से व्हाट्सएप्प के माध्यम से कुछ मशीनें व अन्य सामान दिखाया तथा उन्हें खरीदने के लिए राशि एकाउंट में जमा करवाने को कहा। राकेश कुमार भी उस व्यक्ति के झांसे में आ गए व 1 लाख 80000 रुपए जमा करवा दिए। राकेश कुमार के पास उस व्यक्ति का फ़ोन नंबर के अलावा कुछ भी पता नहीं था। कुछ दिन इंतजार करने के बाद भी जब नहीं समान आया और ना ही मोबाइल फोन पर उससे सम्पर्क हो पाया तो उसे ठगी का एहसास हुआ। सन्देह होने पर राकेश ने ढली
थाना में एफआईआर दर्ज की है। हैड कांस्टेबल रविन्द्र मामले की जांच कर रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…