-
Advertisement
हिमाचल में बारिश बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, ओलावृष्टि के साथ अंधड़ की भी चेतावनी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज सुबह से प्रदेश भर में मौसम खराब बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम के बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) ने प्रदेश में दो दिन यानी आज और कल के लिए भारी बारिश और बर्फबारी (Rain And Snowfall) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय सात जिलों में 29 और 30 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है। निचले व मैदानी भागों में ओलावृष्टि के साथ अंधड़ (Thunderstorm with Hail) चलने का अलर्ट है। मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार हिमाचल के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, लाहुल स्पीति और किन्नौर जिलों में एक-दो स्थानों पर 29 और 30 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। साथ ही मैदानी, निचली और मध्य पहाड़ियों में एक-दो स्थानों पर 30 जनवरी को गरज के साथ बिजली गिरने का अनुमान भी है।
यह भी पढ़े:हिमाचल में दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी, अंधड़ की भी चेतावनी
हालांकि 31 जनवरी से बारिश-बर्फबारी के क्रम में कमी आने की संभावना है, जबकि 1 फरवरी से मौसम साफ रहेगा। हिमाचल में बीती रात के मौसम की बात की जाए तो लाहुल स्पीति सबसे ज्यादा ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान -5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं किन्नौर में -4 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच गया। राजधानी शिमला (Shimla) की बात की जाए तो यहां भी न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) बीती रात को -1.0 डिग्री रहा। इसके अलावा हिमाचल में दो दिन तक बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं जिससे तापमान में और ज्यादा गिरावट आएगी।
बर्फबारी के दौरान एचआरटीसी के नाइट रूट होंगे बंद
हिमाचल में बर्फबारी के पूर्वानुमान के बीच बसों में सफर करने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी (advisory) जारी हुई है। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की ओर से प्रदेश के सभी डिपो को निर्देश दिए गए हैं कि बर्फबारी के दौरान रात के सभी रूट बंद किए जाएं। वहीं ड्राइवरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसी जगहों पर बसों को ले जाने से बचेंए जहां पर ज्यादा बर्फबारी (Snowfall) हो रही हो। एचआरटीसी प्रबंधन (HRTC Management) ने बस ड्राइवरों व कंडक्टरों को प्रदेश के दुर्गम रूट पर जाने से पहले अपने वाहनों को चैक करने को कहा है। प्रबंधन ने एडवाइजरी में कहा है कि अगर रूट पर चलते हुए ज्यादा बर्फबारी हो जाए तो बस को आगे ना ले जाएंए बल्कि किसी सुरक्षित स्थान पर पार्क कर लें।
ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात शुरू
प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देर सायं हिमपात शुरू हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ चंबा, कुल्लू, और किन्नौर के ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है। राजधानी शिमला में भी बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग ने आज और कल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में तेज बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।