- Advertisement -
शिमला। कोरोना (Corona) के चलते हिमाचल के चार जिलों शिमला, कांगड़ा (Kangra), मंडी व कुल्लू (Kullu) में लगाया नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) हट गया है। कैबिनेट की बैठक में नाइट कर्फ्यू हटाने के निर्णय के बाद इस बाबत आज आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा इंटर स्टेट (Inter State) और इंटरा स्टेट (Intra State) बसों में सवारियों को बिठाने की पाबंदी भी हट गई है।
बता दें कि सरकार ने पचास फीसदी क्षमता के साथ बसों को चलाने का निर्णय नवंबर में लिया था। ऐसा कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लिया गया था। यानी सिंटिग केपासिटी से पचास फीसदी सवारियां ही बसों में बैठ सकती थीं। अब बसों में सवारियों को बिठाने को लेकर कोई पांबदी नहीं है। लेकिन, बसों में कोविड-19 (Covid-19) से संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा। परिवहन विभाग इस बारे जरूरी आदेश जारी करेगा। आज सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट (Cabinet) की बैठक में यह निर्णय लिया है। इसके अलावा सभी निजी व सरकारी कोचिंग सेंटर भी पचास फीसदी क्षमता के साथ शुरू हो सकेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग एसओपी जारी करेगा।
- Advertisement -