-
Advertisement
Himachal: अनुबंध और दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को नियमित करने के आदेश जारी
शिमला। नियमित होने का इंतजार कर रहे सैकड़ों अनुबंध और दैनिक वेतन भोगी कर्मियों (Contract and daily wage employees) के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल (Himachal) के सभी विभागों में 31 मार्च 2021 और 30 सितंबर 2021 के बाद निरंतर पांच वर्ष की सेवा पूरा करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मियों और तीन साल की सेवाएं पूरी करने वाले अनुबंध कर्मियों को नियमित (Regular) करने के आदेश जारी हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: Himachal में इस दिन से शुरू होंगी विभागीय परीक्षाएं, पढ़ें कब से कब तक होगा आवेदन
यह भी पढ़ें: #HPSSC: यह फाइनल रिजल्ट आउट, दो पोस्ट कोड की Answer Key जारी
यह भी पढ़ें: Himachal : कल घोषित होगा नॉन बोर्ड कक्षाओं का परीक्षा परिणाम, जाने कैसे देख पाएंगे Result
इस बारे आज आदेश जारी हो गए हैं। ज्वाइंट सेक्रेटरी पर्सनल ओपी भंडारी ने सभी प्रशासनिक सचिवों, सभी डिवीजनल कमिश्नरों, विभाग के हेड और सभी डीसी को आदेश जारी किए हैं। बता दें कि उक्त दैनिक वेतन भोगी मौजूद स्वीकृत पदों पर ही नियमित होंगे। इसके लिए कोई नया पद सृजित नहीं होगा।