- Advertisement -
ऊना। हिमाचल में सवर्ण समाज द्वारा निकाली जा रही आरक्षण और एससीएसटी एक्ट शव यात्रा का आज ऊना में जबरदस्त विरोध (Protest) शुरू हो गया है। महर्षि वाल्मीकि यूथ एकता महासभा और अनुसूचित जाति संगठन आरक्षण और एससीएसटी एक्ट शव यात्रा को लेकर तल्ख दिखे। शनिवार को गुस्साए संगठनों ने रविवार को ऊना (una) पहुंच रही शव यात्रा का विरोध किया तथा एमसी पार्क ऊना में एकत्रित होकर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान हाथों में नीले झंडे लेकर डीसी कार्यालय तक रोष रैली भी निकाली। महर्षि वाल्मीकि यूथ एकता महासभा और अनुसूचित जाति संगठन ने डीसी ऊना राघव शर्मा को ज्ञापन सौंप ब्राह्मण कल्याण सोसायटी, रजनीश ठाकुर तथा सवर्ण संगठन से जुड़े रोमित ठाकुर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग उठाई।
महर्षि वाल्मीकि यूथ एकता महासभा हिमाचल प्रदेश के मुख्य प्रधान संचालक अमित कुमार दोधी, प्रधान सन्नी गिल, चेयरमैन रमन नाहर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, तब्बु बैंस, रजत, वाल्मीकि स्वाभिमान संगठन सचिव शिव कुमार युवा नेता रवि बस्सी ने बताया कि कुछ सवर्ण संगठन से जुड़े लोग बीते कुछ दिनों से भारतीय संविधान में निहित आरक्षण और एससी एसटी एक्ट (SC ST Act) की शव यात्रा निकाल रहे हैं। अब हरिद्वार में जाने के बाद यह संगठन से जुड़े नुमाइंदे जिला ऊना में अराजकता फैलाने के लिए पहुंचेंगे। पहले ही प्रदेश में भाईचारे को दोफाड़ कर दिया है। अनुसूचचित समाज की भावनाओं को ऐसा कर सवर्ण संगठनों ने ठेस पहुंचाई है। सोशल मीडिया पर अनुसूचित जातियों के खिलाफए संविधान निर्माता बाबा साहब के नाम आदि को भी अभद्रता से ले रहे हैं, चेतावनी दे रहे हैं। ऐसा कतई बर्दाशत नहीं किया जाएगा। ऐसे संगठनों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए।
- Advertisement -