-
Advertisement
पैसा दोगुना करने का लालच देकर कंपनी ने 30 हजार डॉलर ठगे, एसपी को शिकायत
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के बाहर की एक कंपनी (Outsider Company) ने पैसा दोगुना करने का लालच देकर हमीरपुर जिले (Hamirpur) के कई लोगों से 30 हजार डॉलर की ठगी की है। ठगी के शिकार हुए लोगों ने शनिवार एसपी से मिलकर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
लोगों ने एसपी को उन लोगों के नाम की सूची सौंपी है, जिन्होंने लोगों को कंपनी में पैसा लगाने (Investment) की सलाह दी थी। लोगों का आरोप है कि पैसा दोगुना करने का लालच देकर उन्होंने कंपनी में जो निवेश किया था, वह कंपनी उन्हें वापस नहीं कर रही है। यह रकम 30 हजार डॉलर है।
यह भी पढ़े:ऊना पुलिस ने मोहाली से दबोचा जल शक्ति विभाग के SE से ठगी करने वाला “नटवरलाल”
शिकायतकर्ताओं ने पुलिस से मांग की है कि उनकी राशि वापस दिलवाई जाए। एसपी कार्यालय में पहुंचे बलवंत और अन्य लोगों का कहना है कि शुरू में उन्हें दोगुने पैसे मिलते रहे। लेकिन बाद में ज्यादा राशि इकट्ठे होने पर संबंधित कंपनी की ओर से अब उन्हें कोई रिस्पांस नहीं दिया जा रहा है।