-
Advertisement

आउट सोर्स कर्मचारी पहुंच गए सरकार के द्वार, वेतन वृद्धि और स्थाई पॉलिसी की सरकार से मांग
Outsource Employee: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र ( Budget session of himachal vidhansabha) के 13 वें दिन आज आउटसोर्स कर्मियों (Outsource Employee)ने चौड़ा मैदान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। आउटसोर्स कर्मियों ने सरकार से वेतन में बढ़ोतरी के साथ स्थाई पॉलिसी बनाने की सरकार से मांग की है।
सीएम व मंत्रियों से मिलना चाहते हैं कर्मी
आउटसोर्स कर्मियों का कहना है कि बजट ( Budget) में केवल नाम मात्र की वेतन में बढ़ोतरी की गई है। उन्हें काफी कम वेतन मिलता है जिससे परिवार का भरण पोषण करना काफी मुश्किल हो रहा है। आउटसोर्स कर्मियों को 12 से 15 साल तक काम करते हुए हो गए हैं लेकिन वेतन नाममात्र दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार आउटसोर्स कर्मियों (Outsourced personnel) को स्थाई पॉलिसी लेकर आये। आज सीएम , मंत्रियों से मिलेंगे और ज्ञापन देकर सरकार से मांगों को पूरी करने का आग्रह किया जाएगा।
संजू चौधरी