-
Advertisement
हिमाचल: आऊटसोर्स पर तैनात महिला कर्मी ने ली 26 हजार की रिश्वत, मामला दर्ज
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में रिश्वत (Bribe) का मामला सामने आया है। यहां दुकानदारों को पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में 26 हजार की रिश्वत ली गई। मामला अंब क्षेत्र का है। वहीं विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो ने जिला श्रम अधिकारी ऊना के कार्यालय में आऊटसोर्स पर कार्यरत महिला कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामला विजिलेंस थाना ऊना में दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली का अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ा, सड़क की गुणवत्ता जांचने आया था बिलासपुर
जानकारी देते हुए डीएसपी विजिलेंस ऊना (DSP Vigilance Una) अनिल मेहता ने बताया कि एक पत्र एसपी विजीलेंस धर्मशाला से ऊना विजिलेंस टीम को मिला जिसमें आरोप लगाया गया था कि अंब सर्कल के श्रम निरीक्षक द्वारा सुमंत कालिया निवासी छपरोह डाकघर चिंतपूर्णी तहसील अंब जिला ऊना और रेस्टोरेंट मालिक करण भोगल निवासी प्रतापनगर अंब तथा चिंतपूर्णी के एक होटल (Hotel) के कर्मी सुरजीत कुमार निवासी समनोली तहसील देहरा जिला कांगड़ा से जुलाई, 2021 में हिमाचल प्रदेश शॉप्स एंड कमर्शियल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट 1969 के तहत पंजीकरण करके प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 26 हजार रुपए की रिश्वत ली है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः एनआरआई के खाते से 33 लाख की ऑनलाइन ठगी
उक्त राशि में से केवल 5 हजार रुपए सरकारी हैड में जमा करवाए गए। डीएसपी के मुताबिक यह अवैध राशि निरीक्षक के कहने पर दुकानदारों द्वारा आऊटसोर्स आधार पर जिला श्रम अधिकारी ऊना के कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मी के बैंक खाते में जमा की गई थी। शिकायत की जांच रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि होने के बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page