-
Advertisement

क्या सरकार सिर्फ कमाने बैठी है? 2 महीने में 2 लाख करोड़ से अधिक GST कलेक्शन
Last Updated on January 1, 2020 by
नई दिल्ली। महंगाई के कारण देश की जनता का बुरा हाल हो रखा है। नए साल के मौके पर देश की जनता को सरकार ने रेल किराया (Rail Fare) और एलपीजी के दामों (LPG Price) में बढ़ोतरी कर महंगाई का नया तोहफा भी दे दिया है। वहीं दूसरी तरफ हालिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले दो महीनों में करीब 2 लाख करोड़ से अधिक का GST कलेक्शन किया है। ऐसे में यह सवाल पूछना लाजिम हो गया है कि क्या सरकार सिर्फ कमाने बैठी है?
यह भी पढ़ें: सरकार ने इधर-उधर किए 10 IAS, पीडब्ल्यूडी के दो अधिकारियों को मिली सौगात
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जीएसटी कलेक्शन लगातार दूसरे महीने 1 लाख करोड़ के पार पहुंचा है। दिसंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख 3 हजार 184 करोड़ रुपए रहा। इससे पहले नवंबर में जीएसटी कलेक्शन कुल 1,03,492 करोड़ रुपए रहा था। कुल जीएसटी में केंद्रीय जीएसटी से वसूली 19,962 करोड़ रुपए रही। वहीं, राज्य जीएसटी से वसूली 26,792 करोड़ रुपए रही। एकीकृत जीएसटी से वसूली 48,099 करोड़ रुपए तथा उपकर से 8,331 करोड़ रुपए प्राप्त हुए।