-
Advertisement
महाराष्ट्र : नासिक अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक, सप्लाई बंद होने से 22 की मौत
मुंबई। कोरोना के कहर के बीच महाराष्ट्र के नासिक में एक दर्दनाक वाक्या पेश आया है। यहां पर एक अस्पताल में ऑक्सीजन (Oxygen) लीक हो गई, इसके बाद जब सप्लाई बंद कर दी गई तो वेंटिलेटर पर मौजूद 22 मरीजों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। हालांकि इस मामले में प्रशासन ने जांच के आदेश भी दिए हैं। मामले की पुष्टि नासिक (Nashik) के डीएम ने की है। उन्होंने बताया कि डॉ जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन लीक (Leak) होने के कारण अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना की जांच करने के भी आदेश जारी कर दिए गए हैं। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Corona in Himachal : आज कांगड़ा टॉप पर, 823 नए मामले; 13 की गई जान
Oxegen tank leaked in government hospital in Nasik . pic.twitter.com/vRiFYo9ZD2
— Sahil Joshi (@sahiljoshii) April 21, 2021
स्थानीय प्रशासन के अनुसार लीकेज के कारण ऑक्सीजन की सप्लाई करीब आधे घंटे से ठप पड़ी थी। घटना के समय अस्पताल में 171 मरीज भर्ती थे। ऑक्सीजन लीक होने के बाद से मरीजों की हालत बिगड़ने लगी और उन्हें तुरंत दूसरे दूसरे अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। इस दौरान वेंटिलेटर पर मौजूद 22 मरीजों ने दम तोड़ दिया।
https://twitter.com/DipakKumar1111/status/1384816406542184448
इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, “नासिक ऑक्सीजन टैंकर रिसाव दुर्घटना की खबर सुनकर व्यथित हूं। मैं इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”
The tragedy at a hospital in Nashik because of oxygen tank leakage is heart-wrenching. Anguished by the loss of lives due to it. Condolences to the bereaved families in this sad hour.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 21, 2021
नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सिजन लीक होने से हुई दुर्घटना का समाचार सुन व्यथित हूँ। इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनकी इस अपूरणीय क्षति पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। बाकी सभी मरीजों की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) April 21, 2021
महाराष्ट्र के मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मैंने नासिक नगरपालिका आयुक्त से बात की। उन्होंने मुझे सूचित किया है कि स्थिति अब नियंत्रण में है। मैं जल्द ही नासिक जाऊंगा। नासिक संरक्षक मिन छगन भुजबल पहले ही वहां जा चुके हैं।
Very disturbing & painful news from Nashik of many deaths due to #oxygenleak.My deepest condolences to families who lost loved ones.
Priority should be given to assist&shift patients.
Truth will come out after enquiry but immediate steps needed to avoid such incidences in future. pic.twitter.com/OqW2p5393Y— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) April 21, 2021
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का कहना है कि जो हुआ वह काफी दुखद है। इस हादसे 22 लोगों की मौत हो गई, जो मन का काफी विचलित करने वाली है। मेरी प्रशासन से मांग है कि जरूरत अनुसार मरीजों को दूसरे अस्पतालों में स्थानांतरित किया जाए और उनकी हरसंभव मदद की जाए। हम घटना की विस्तृत जांच की मांग करते हैं।