-
Advertisement
जवाली में फिलिंग स्टेशन के पास पेंटर की लाश, छतीसगढ़ का रहने वाला था
जवाली। जिला कांगड़ा के तहत जवाली उपमंडल के अंतर्गत नगर पंचायत जवानी में एक शव बरामद हुआ है। ये शव वार्ड नंबर-3 में जमवाल फिलिंग स्टेशन लव के साथ मार्केट में पड़ हुआ था। आज सुबह जब लोगों ने शव को देखा तो पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- रामपुर में आईटीबीपी के ट्रक ने मारी बच्चे को टक्कर, मौत
प्राप्त जानकारी अनुसार शव की पहचान अर्जुन खैवत (40 ) निवासी छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है। अर्जुन यहां पर पेटर का काम करता था। लोगों ने आज सुबह करीब 10 बजे जमवाल फिलिंग स्टेशन के पास मार्केट के अंदर उसे मृत पड़ा देखा, तो तुरंत इसकी सूचना जवाली पुलिस थाना में दी। जिस जगह पर शव बरामद हुआ है, उसके ऊपर भवन में अर्जुन किराये पर रहता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का मुआयना किया तथा पूरे क्षेत्र की जांच की। डीएसपी जवाली भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए। देखते ही देखते लोगों का हजूम इकट्ठा हो गया। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने अपनी-अपनी कार्रवाई की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने सीसीटीवी का रिकॉर्ड भी खंगाला है। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने शव बरामद किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुट गई है।