-
Advertisement
ICCWC2023: भारत में सुरक्षा इंतजामों को जांचने आएगी पाकिस्तान की टीम
कराची। भारत में होने वाले वर्ल्ड कप (ICCWC2023) से पहले पाकिस्तान की सुरक्षा टीम (Pakistan Security Team) उन जगहों की सुरक्षा जांच करने आएगी, जहां पाकिस्तान टीम के मैच होने हैं। पाकिस्तान भारत में सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल भेजने की तैयारी में है। उसके बाद ही यह तय किया जाएगा कि पाकिस्तानी टीम को यात्रा को मंजूरी मिलेगी या नहीं।
सूत्र ने कहा कि जल्दी ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का नया अध्यक्ष मिल जाएगा। विदेश और आंतरिक मंत्रालय के साथ मिलकर फिर सरकार तय करेगी कि सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल को भारत कब भेजा जाए। सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधियों के साथ उन जगहों का दौरा करेगा, जहां पाकिस्तान के मुकाबले रखे गए हैं। विश्व कप में उनके लिए की गई सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण करेगा। प्रतिनिधिमंडल 15 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के आयोजन स्थल अहमदाबाद के साथ चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता का दौरा करेगा।
पिछली बार धर्मशाला का मैच कोलकाता में करवाया था
पिछली बार पाकिस्तान टी-20 विश्व कप के लिए भारत आया था, तब भी पाक सरकार ने आयोजन स्थलों का निरीक्षण करने के लिए एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल भेजा था। प्रतिनिधिमंडल की सिफ़ारिश पर ही भारत के खिलाफ धर्मशाला में पाकिस्तान का मैच कोलकाता में स्थानांतरित किया गया था। अगर प्रतिनिधिमंडल किसी पशोपेश में है तो पीसीबी रिपोर्ट को आईसीसी (ICC) और बीसीसीआई (BCCI) के साथ साझा करेगा।
मैच का वेन्यू बदलवा सकता है पाकिस्तान
अगर पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल को लगता है कि पाकिस्तान के लिए निर्धारित स्थान के बजाय किसी अन्य स्थान पर खेलना बेहतर होगा, तो वह अपनी रिपोर्ट में इसका उल्लेख करेगा। सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान की विश्व कप में भागीदारी की अंतिम पुष्टि तभी घोषित की जाएगी, जब सरकार पीसीबी को मंजूरी दे देगी।
यह भी पढ़े:बायजूस की जगह टीम इंडिया का लीड स्पॉन्सर बना ड्रीम-11…https://rb.gy/1gsbp