-
Advertisement
पूर्व धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने IPL खेलना चाहते हैं, पर पाकिस्तान से नहीं
कोरोना के कारण आईपीएल फिलहाल बीच में ही स्थगित कर दिया गया है, लेकिन आईपीएल की चमक ही ऐसी है कि लोग अभी भी इससे दूर नहीं रह पाते हैं। अब पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Aamir) भी आईपीएल खेलना चाहते हैं। हालांकि भारत में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाड़ियों को नहीं खिलाया जाता है, लेकिन अब आमिर (Aamir) मोहम्मद ने कुछ ऐसा किया है कि अगर वो पूरा हो जाता है तो फिर वो आईपीएल खेल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा ने शेयर किया Video-खूबसूरत अदाएं देख आप भी करेंगे रिएक्शन
दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Aamir) पाकिस्तान छोड़ने जा रहे हैं। पाकिस्तान के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड की नागरिकता के लिए आवेदन (England citizenship) किया है। ऐसे में मोहम्मद आमिर इंग्लैंड की नागरिकता हासिल कर लेते हैं तो वो कई तरीकों से क्रिकेट खेल सकते हैं। इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में खेलने के साथ ही उनके पास आईपीएल खेलने का भी ऑप्शन रहेगा।
गौरतलब हो कि इंग्लैंड (England) का यह पूर्व धाकड़ गेंदबाज अपने परिवार सहित इंग्लैंड में ही रह रहा है। आमिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। हाल ही में मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) को जमकर लताड़ा था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में युवा खिलाड़ियों को कम अनुभव पर ही इंटरनेशनल डेब्यू करवाया जा रहा है। आमिर ने कहा कि पाकिस्तानी चयनकर्ताओं को दूसरी मजबूत टीमों से कुछ सीखना चाहिए।