-
Advertisement
Jammu & Kashmir में नए डोमिसाइल नियम के खिलाफ UNSC पहुंचा पाकिस्तान
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मसले पर भारत के हाथों कई बार मुंह की खाने वाला पकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. तजा रिपोर्ट्स के अनुसार जम्मू-कश्मीर में नए डोमिसाइल नियम (new domicile rule) के खिलाफ पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) पहुंचा है। यूएनएससी (UNSC) को लिखे पत्र में पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने आरोप लगाया है कि कोरोना वायरस पर केंद्रित दुनिया का फायदा उठाकर भारत कश्मीर की जनसांख्यिकी बदल रहा है। गृह मंत्रालय ने पिछले महीने नए डोमिसाइल नियम को लेकर अधिसूचना जारी की थी।
यह भी पढ़ें: J&K: सेना ने लिया तीन नागरिकों की मौत का बदला, कई Pak सैनिक ढेर; चौकियां भी तबाह
पाक को इस नीति की वजह से मिर्ची लगी हुई है और उसके विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने यूएनएससी में भारत पर इसकी वजह से कई आरोप लगा दिए हैं। पाक विदेश मंत्री कुरैशी की तरफ से एक चिट्ठी यूएनएससी को लिखी गई है। इस चिट्ठी में कुरैशी ने आरोप लगाया है कि भारत, कोरोना वायरस की स्थिति का लाभ उठाते हुए कश्मीर की स्थिति को बदलने की कोशिशों में लगा हुआ है। कुरैशी की यह चिट्ठी रविवार को यूएनएससी में पहुंची है। तीन माह पहले ही यूएनएससी में चीन की तरफ से कश्मीर पर लाए गए एक प्रस्ताव को खारिज किया जा चुका था। मगर इसके बाद भी पाक की तरफ से तमाम कोशिशों को अंजाम दिया जा रहा है। भारत की तरफ से विदेश मंत्रालय को अभी पाक की इस हरकत का जवाब देना है। भारत के अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि पाक ने तीन पेज की चिट्ठी जम्मू कश्मीर को लेकर लिखी है और इसका सही समय आने पर जवाब दिया जाएगा।