-
Advertisement
घुसपैठ के लिए PAK ने लगाई मेंढर सेक्टर के जंगलों में आग, बारूदी सुरंगों की ओर बढ़ रही Fire
जम्मू। पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से कभी बाज नहीं आता। आए दिन पाकिस्तान की ओर से या तो सीज फायर का उल्लंघन कर गोलाबारी की जाती है या फिर वो जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में घुसपैठ की कोशिश करता रहता है। ताजा घटनाक्रम में मेंढर सेक्टर (Mendhar Sector Fire) के जंगलों में पाकिस्तान ने आग लगा (Forest Fire) दी है। ये जंगल भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (India-Pakistan Line of Control) पर हैं और अब पाकिस्तान द्वारा लगाई गई आग बारूदी सुरंगों (Land Mines) की तरफ बढ़ रही है। इस आग से वन संपदा और वन्य जीवों को भारी नुकसान भी पहुंचा है।
यह भी पढ़ें: जैश-ए-मुस्तफा नाम के नए आतंकी संगठन का खुलासा, दो आतंकी समेत छह दबोचे
विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से इस तरह की आग आतंकियों को भारत में दाखिल करवाने के मकसद से करवाई जाती है। इसके साथ ही जब भी पाकिस्तान की ओर से सीज फायर का उल्लंघन ज्यादा बढ़ता है तो उसका मकसद भी आतंकी घुसपैठ ही रहता है। उधर, पाकिस्तान द्वारा जंगलों में लगाई गई आग के बाद से इलाके में सेना हाई अलर्ट पर है। बताया जा रहा है कि जंगलों की बारूदी सुरंगों तक पहुंच रही है। बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा दूसरी तरफ आग लगी थी, जो धीरे-धीरे अब इस पार तक आ पहुंची है। जंगलों में आग के कारण उठे धुएं के गुब्बार दूर से ही देखे जा सकते हैं। इस तरह की आग से घुसपैठ रोकने के लिए बनाई गई बारूदी सुरंगों को नुकसान पहुंचता है और सुरंगें तबाह हो जाती हैं। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ करवाई जाती है।