-
Advertisement
रोहित की आंधी ने वर्ल्ड कप में भारत ने आठवीं बार पाकिस्तान को धोया
अहमदाबाद। आईसीसी वर्ल्ड कप के यहां खेले जा रहे भारत और पाकिस्तान (INDvsPAK) के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। भारतीय टीम की वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत हैं। इस धमाकेदार जीत के साथ भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है। पाकिस्तान की टीम शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में सिर्फ 191 रन ही बना सकी। जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की 86 रन की पारी की बदौलत 117 गेंद शेष रहते 7 विकेट से ये मैच अपने नाम किया। वनडे विश्व कप में भारत ने आठवीं बार पाकिस्तान को धूल चटाई है।
192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दो मैच मिस करने वाले शुभमन गिल अपने पहले विश्व कप मैच में सिर्फ 16 रन ही बना सके। इसके बाद विराट कोहली 16 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। लेकिन दूसरी तरफ से रोहित ने धुआंधार पारी जारी रही। श्रेयस अय्यर ने 53 रन बनाए।
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या ने जोरदार बॉलिंग की और 2-2 विकेट हासिल किए। बाकी का काम कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के स्पिन अटैक ने कर दिया। दोनों को दो-दो विकेट मिले। पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team) एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का विकेट गिरने के बाद भारत ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया।
बाबर का आउट होना मैच का टर्निंग प्वॉइंट
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। इमाम उल हक और अब्दुल्लाह शफीक के बीच पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई। मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने 8वें ओवर में शफीक को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। अब्दुल्लाह 24 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान का दूसरा विकेट 13वें ओवर में गिरा। हार्दिक पांड्या ने इमाम उल हक को कैच आउट करवाया। इमाम 38 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद सिराज ने कप्तान बाबर आजम को क्लीन बोल्ड किया। यही मैच का टर्निंग प्वॉइंट (Turning Point) रहा। बाबर ने 58 गेंद में 50 रन बनाए। बाबर के आउट होने के बाद सऊद शकील सिर्फ 6 रन ही बना सके। कुलदीप यादव ने उन्हें आउट किया। इसके बाद इफ्तिखार अहमद भी पवेलियन लौट गए। उन्होंने 4 रन बनाए। बुमराह ने अपने अगले ओवर में शादाब खान (2) को क्लीन बोल्ड किया। हार्दिक पांड्या ने पारी के 40वें ओवर में मोहम्मद नवाज को कैच आउट करवाया। नवाज 4 रन ही बना सके।