-
Advertisement
द. अफ्रीका ने पाकिस्तान को 270 रन पर रोका, तबरेज शम्सी ने झटके 4 विकेट
चेन्नई। आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC ODI CWC 2023) में अब तक पांच में से 3 मैच हार चुके पाकिस्तान (Pakistan) ने शुक्रवार को यहां साउथ अफ्रीका (South Africa) को 271 रन की चुनौती दी है। पाकिस्तान ने हाई स्कोरिंग पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम और सऊद शकील के अर्धशतक की बदौलत 46.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 270 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी ने 4 विकेट लिए।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दोनों सलामी बल्लेबाज 7 ओवर के अंदर ही पवेलियन लौट गए। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अब्दुल्ला शफीक 17 गेंद में 9 और इमाम उल हक 18 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद रिजवान ने बड़े शॉट खेले लेकिन 27 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हो गए। इफ्तिखार अहमद को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर मौका दिया गया लेकिन वह ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके। उन्होंने 31 गेंद में 21 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम 65 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए। सऊद शकील ने 52 बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तबरेज शम्सी ने चार विकेट लिए।
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) पर तलवारें खिंच चुकी हैं। पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी और मीडिया टीम की हार के लिए बाबर आज़म को आड़े हाथों ले रहे हैं। इस बीच पीसीबी ने ये बयान जारी किया है कि बाबर आज़म और मुख्य चयनकर्ता इंज़माम-उल हक़ को पूरी छूट दी गई थी। और ये भी कि बोर्ड टीम के साथ है
आंकड़े साउथ अफ्रीका के साथ
दोनों टीमों के बीच आंकड़ों का इतिहास साउथ अफ़्रीका के पक्ष में रहा है। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान वनडे में 82 बार एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका ने 51 मौकों पर जीत दर्ज की है तो पाकिस्तान ने 30 बार जीत दर्ज की है। जबकि 01 मैच बेनतीजा रहा है। बात अगर विश्व कप की करें तो दोनों टीमों का 5 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका ने 3 मैच जीते हैं तो पाकिस्तान ने 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं। पाकिस्तान ने आज के अहम मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका तीन बदलावों के साथ उतरी है।