-
Advertisement
Panchayat Election: तीसरे चरण के चुनाव का प्रचार थमा, 1137 पंचायतों में होगा मतदान
शिमला। हिमाचल में चल रहे पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के तीसरे चरण का चुनाव प्रचार 1137 पंचायतों में होना है। मंगलवार दोपहर बाद 4 बजे तीसरे चरण के चुनाव के प्रचार (Election Campaign) का शोर थम गया है। इसके बाद चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी झुंडों व लाउड स्पीकर लगाकर प्रचार नहीं कर पाएंगे। चुनाव प्रचार थमते ही अगले 48 घंटे के लिए शराब के ठेके बंद कर दिए गए हैं। शराब परोसने वाले बीयर बार भी बंद रहेंगे। तीसरे चरण के चुनाव के लिए कुछेक पोलिंग पार्टियां (Polling parties) मंगलवार देर शाम ही रवाना कर दी गई हैं, जबकि कुछेक पोलिंग पर्टियां बुधवार सुबह भेजी जाएंगी, ताकि बुधवार शाम तक मतदान केंद्र को पोलिंग के लिए तैयार किया जा सके।
यह भी पढ़ें: Himachal: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 80 फीसदी हुआ मतदान, शतकवीरों ने भी डाला वोट
प्रदेश में तीसरे चरण में 6457 पोलिंग बूथों (Polling booths) में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। इनमें 9 हजार से अधिक जनप्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा। बता दें कि पहले चरण में 1228 और दूसरे चरण में 1208 पंचायतों में चुनाव संपन्न हो गए हैं। अब शेष पंचायतों में तीसरे चरण का चुनाव गुरुवार को होना है। तीनों चरणों में कुल मिलाकर 30,003 जनप्रतिनिधि चुने जाएंगे। इन चुनावों में 51,33 लाख से अधिक मतदाता (Voter) वोट देंगे। निर्वाचन अधिकारी संजीव महाजन ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने तीसरे चरण के चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर दी हैं। इनमें चुनाव प्रचार का शोर थम गया है। कल सुबह 8 से दोपहर बाद 4 बजे तक मतदान होगा। आखिर में एक घंटा कोविड मरीजों को वोट देने के लिए दिया जाएगा।