-
Advertisement
मणिपुर पर आज भी नहीं चली संसद, संयुक्त विपक्ष का दौरा 29-30 को
नई दिल्ली। मणिपुर (Manipur) में लगातार जारी हिंसा और वहां दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले पर शुक्रवार को भी भारी हंगामे के कारण संसद नहीं चली। विपक्ष पीएम से मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) पर जवाब देने की अपनी मांग पर अटल है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संयुक्त विपक्षी गठबंधन (Opposition Alliance INDIA) के सांसद 29 और 30 जुलाई को हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा कर सकते हैं।
इस बीच, सीबीआई (CBI) ने हिंसा और साजिश से संबंधित छह प्राथमिकी (FIR) दर्ज की हैं. जांच एजेंसी इस मामले में अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. कहा जा रहा है कि सीबीआई सामूहिक दुष्कर्म (Viral Video of Nude Parade) की घटना के संबंध में नई एफआईआर (सातवीं FIR) दर्ज करेगी.
चीन ने मणिपुर समेत पूरे नॉर्थ-ईस्ट में फूट की रची साजिश
उधर, चीन ने भी मणिपुर समेत समूचे नॉर्थ-ईस्ट (North-East) में लोगों के बीच फूट डालने के मकसद से मोर्चा खोल रखा है। इसमें म्यांमार से घुसपैठियों की एंट्री के साथ अपने सोशल मीडिया वीबो के माध्यम से माहौल खराब करने की पूरी कोशिश भी कर रखी है। खुफिया सूत्रों ने बताया कि चीन के सोशल मीडिया एप वीबो (Webo) के माध्यम से ‘स्वीट वाटर विंड’ जैसे हैंडल से माहौल खराब करने का पूरा ताना-बाना बुना गया और इसी नाम से मिशन ‘स्वीट वाटर विंड’ भी चलाया गया।
यह भी पढ़े:मणिपुर: चुराचांदपुर में हिंसा भड़की; उपद्रवियों ने की आगजनी, पुलिस की फायरिंग
फिलहाल खुफिया एजेंसियों को चीन की साजिश का न सिर्फ पता चला, बल्कि चीन की साजिश को नाकाम करने के लिए फिर उसका काउंटर भी लगातार किया जाता रहा। लेकिन देश के अंदरूनी मामले को और भड़काने के लिए चीन ने अपने डेढ़ सौ से ज्यादा बड़े सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और सरकारी हैंडलर को भारत के खिलाफ माहौल बनाने का टास्क भी दिया था। इस टास्क में सिर्फ मणिपुर ही नहीं, बल्कि समूचे नॉर्थ ईस्ट के राज्यों को निशाने पर लिया गया था। फिलहाल केंद्रीय गृह मंत्रालय को खुफिया एजेंसियों की भेजी गई रिपोर्ट में चीन की हर हरकत का कच्चा चिट्ठा शामिल है।