-
Advertisement
पांवटा पुलिस ने तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किए दो आरोपी, 2018 में चुराए थे 32 लाख के मोबाइल
पांवटा। वारदात के ढाई साल बाद दो मोबाइल चोरी (Mobile Thief) के आरोपियों को पांवटा पुलिस (Paonta Police) तिहाड़ जेल से हिमाचल लाई है। हालांकि मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है। जानकारी के अनुसार अगस्त 2018 में पांवटा साहिब (Paonta Sahib) के एक शोरूम से मोबाइल फोन (Mobile Phone) चोरी हुए थे। इनकी कीमत करीब 32 लाख रुपए थे। यही नहीं, वारदात के सबूत मिटाने के लिए चोर सीसीटीवी (CCTV) की डीवीआर भी तक ले उड़े थे। इस मामले में अब पांवटा पुलिस (Paonta Police) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आज चोरी के आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।
यह भी पढ़ें: कल्हणी हादसाः सीएम जयराम के समक्ष बोले परिजन- ना समय पर रिपोर्ट मिली ना बुलाने पर डॉक्टर आए
आपको बता दें कि ये आरोपी किसी अन्य मामले में पहले ही तिहाड़ जेल में सजा काट रहे थे। इसी बीच अब पांवटा पुलिस जांच टीम दोनों आरोपियों को फिर से गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल से हिमाचल लाई है। बताया जा रहा है कि चोरी के मामले में एक और व्यक्ति भी शामिल था जो फिलहाल फरार है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम तस्लीम और तारीफ हैं। उधर, डीएसपी वीर बहादुर (DSP Veer Bahadur) ने बताया कि दोनों आरोपी मूलत: हरियाणा के रहने वाले हैं। डीएसपी वीर बहादुर (DSP Veer Bahadur) ने बताया कि इस वारदात में शामिल इनका एक साथी अभी फरार है। गौरतलब रहे कि यह वारदात 31 अगस्त, 2018 को अंजाम दी गई थी। इसमें चोरों ने रात के करीब 1:00 बजे पांवटा साहिब की मेन मार्केट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
जानकारी के अनुसार चोरों ने शोरूम से अलग-अलग कंपनियों के 4000 रुपए की कीमत से लेकर 85 हजार रुपए तक की कीमत के थे। चोरी किए गए फोनों की कीमत करीब 32 लाख रुपए थी। पांवटा साहिब डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि मोबाइल चोरी के दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दिया गया है।