-
Advertisement
गौरव की बातः स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 में प्रदेश के परवाणु और काला अंब को मिला पुरस्कार
हिमाचल प्रदेश ने पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदान किए गए राष्ट्रीय स्तर के नौ स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 पुरस्कारों में से दो पुरस्कार जीते हैं। पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (Ministry of Environment Forest and Climate Change) भारत सरकार ने 3 लाख से कम आबादी वाले गैर-प्राप्ति शहरों की श्रेणी के तहत राष्ट्रीय स्तर पर परवाणु को प्रथम पुरस्कार के तौर पर 37.50 लाख रुपये और और काला को द्वितीय पुरस्कार के तहत 25 लाख रुपये के स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 पुरस्कार (Clean Air Survey 2023 Awards) से सम्मानित किया गया है।
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए संबंधित शहरों के लिए कार्य योजना के विभिन्न घटकों के प्रभावी कार्यान्वयन,प्रदूषण नियंत्रण और पर्यावरण कानूनों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए राज्य बोर्ड और राज्य के सभी प्रमुख हितधारकों को बधाई दी।राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव अनिल जोशी ने कहा कि 131 गैर-प्राप्ति शहरों में से वायु गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शहरों की सूची में देश में पहला और दूसरा पुरस्कार प्राप्त करना राज्य के लिए बहुत गर्व की बात है।
यह भी पढ़े:शिक्षक दिवस पर राज्यपाल ने इन 15 शिक्षकों को किया सम्मानित
वायु स्वच्छता के लिए हुए ये काम
- वाहनों द्वारा पैदा किए जाने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण
- सड़क की धूल और अन्य धूल उत्सर्जन में कमी
- पेड़ पौधों को लगाने की व्यवस्था
- बायोमास (पराली), कूडा आदि को जलाने को रोकने का कार्य
- निर्माण और विध्वंस गतिविधियों को लेकर प्रयास
- औद्योगिक वायु प्रदूषण आदि से वायु प्रदूषण का नियंत्रण